Home news ट्रम्प की यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस, सुरक्षा...

ट्रम्प की यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अगले हफ्ते होने वाली भारत यात्रा के लिए राष्ट्रीय राजधानी में एक बहु स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस, यूएस सीक्रेट सर्विस और अन्य एजेंसियां पूरी तरह से तैयार हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल की भी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी, जहां ट्रम्प के ठहरने की संभावना है। पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा के संबंध में, दिल्ली पुलिस सभी आवश्यक व्यवस्था कर रही है। सुरक्षा इकाई को जिला पुलिस और यातायात इकाई द्वारा विधिवत सहायता प्रदान की जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ठहरने के स्थान और उन सभी स्थानों पर व्यापक व्यवस्था करेगी, जहां उनके जाने की संभावना है।’’ पटनायक ने कहा कि अन्य सहायक एजेंसियां भी इस कार्य में शामिल हैं और यूएस सीक्रेट सर्विस के साथ आवश्यक तालमेल किया गया है। पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘‘केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की सहायता से बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।’’ ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत की यात्रा करेंगे। उनके साथ एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल भी आएगा। प्रधानमंत्री मोदी ट्रम्प के लिए दोपहर के भोजन की मेजबानी करेंगे, जबकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उनके सम्मान में भोज का आयोजन करेंगे।

Exit mobile version