Home news कोरोना वायरस: केरल में संक्रमण के 12 नए मामले विज्ञापन

कोरोना वायरस: केरल में संक्रमण के 12 नए मामले विज्ञापन

केरल में बृहस्पतिवार को 12 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 357 हो गई।
इस बीच मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि महामारी से निजात पाने के लिए राज्य में सतर्कता जारी रहनी चाहिए। कोविड-19 पर एक समीक्षा बैठक करने के बाद

विजयन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कन्नूर और कासरगोड में संक्रमण के चार-चार, मलप्पुरम जिले में दो और कोल्लम और तिरुवनंतपुरम में एक-एक मामला सामने आया। विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रह रहे प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा पर भी चिंता जताई। विजयन ने मांग की है

कि कोरोना वायरस संकट को देखते हुए भारत सरकार यूएई की सरकार से आग्रह करे ताकि वहां रह रहे भारतीयों को भोजन, दवा इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। गौरतलब है कि यूएई में रहने वाले 28 लाख प्रवासी भारतीयों में से लगभग दस लाख लोग केरल के हैं। इस बीच कोरोना वायरस के 13 मामलों की जांच के नतीजे बृहस्पतिवार को नकारात्मक आए जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 97 हो गई है।

Exit mobile version