Home news कर्नाटक में बस नहर में गिरने सें 25 लोगों की मौत

कर्नाटक में बस नहर में गिरने सें 25 लोगों की मौत

कर्नाटक के मांड्या में एक भयानक बस हादसा होने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक एक निजी बस के नियंत्रण खो देने की वजह से वह नहर में गिर गई। हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।कर्नाटक में बस नहर में गिरने सें 25 लोगों की मौतबता दें कि घटना स्थल पर राहत बचाव का कार्य जारी है और मौके पर पुलिस की टीम और एम्बुलेंस की गाड़िया मौजूद हैं। कर्नाटक के डेप्युटी सीएम परमेश्वरा ने मामले का जयजा लेते हुए कहा कि, अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बस का ड्राईवर सही ढंग से गाड़ी नहीं चला रहा था और बस की रफ्तार काफी जादा होने की वजह से उसने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया।उन्होंने कहा कि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, अभी तक कुल 25 लोगों के मारे जाने की खबर है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मांड्या जिले में कावेरी नदी से निकलने वाली वीसी नहर में एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर जा गिरी।
जिले के पांडवपुरा तालुक के पास हुई यह घटना बहुत ही भयानक रुप से हुई बस अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी और उसमें सवार सभी यात्री पानी में डुबने लगे। अपनी जान बचाने के चक्कर में यात्री एक दूसरे के उपर चढ़ने कि वजह से लोगों के मारे जाने की संख्या बढ़ गई।

Exit mobile version