Home news येस बैंक ने तीसरी तिमाही का नतीजा मार्च मध्य तक रोका, कहा-प्रबंधन...

येस बैंक ने तीसरी तिमाही का नतीजा मार्च मध्य तक रोका, कहा-प्रबंधन कोष जुटाने में है व्यस्त

संकट में फंसे निजी क्षेत्र के येस बैंक ने कहा है कि उसके चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने में देरी होगी। बैंक ने कहा कि उसका प्रबंधन इस समय कोष जुटाने की प्रक्रिया में अत्यधिक व्यस्त है। ऐसे में तीसरी तिमाही के परिणाम मार्च के मध्य तक आने की उम्मीद है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि अभी वह पूंजी जुटाने में जुटा है।

‘‘इस बारे में हम कहना चाहते हैं कि हमें कई निवेशकों से गैर बाध्यकारी रुचि पत्र मिले हैं।’’ सूचना में कहा गया है कि बैंक का ध्यान इस समय पूरी तरह से पूंजी जुटाने की प्रक्रिया पर है। बैंक ने कहा है कि वह अपना तीसरी तिमाही का वित्तीय परिणाम 14 मार्च, 2020 को या उससे पहले जारी करेगा।

Exit mobile version