Home Editorial विनोद तावड़े बोले : जम्मू कश्मीर के युवा चाहते हैं बदलाव

विनोद तावड़े बोले : जम्मू कश्मीर के युवा चाहते हैं बदलाव

जम्मू कश्मीर में परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के बाद जल्द ही जम्मू  कश्मीर में चुनावों में बीजेपी को प्रचण्ड बहुमत दिलाने के लिए बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा रही है । बीजेपी कार्यकर्ताओं और जम्मू कश्मीर के जिलों के प्रभारियों के साथ बैठक कर जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बैठक की ।

युवाओं का विकास और रोजगार सबसे अहम- विनोद तावड़े 

बैठक में बीजेपी कार्यकर्ताओं से राज्य के युवाओं को जोड़ने की रणनीति पर मंथन किया गया । राज्य में धारा 370 हटने के बाद राज्य में होने वाले पहले विधासभा चुनावों को लेकर युवाओं और पार्टी कार्यकर्ताओ में खासा उत्साह है । बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दो दिनों के जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं जहां श्रीनगर में उन्होंने पार्टी के जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ मंथन किया वहीं श्रीनगर के गांदरबल में बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी सीधा संवाद किया ।

https://twitter.com/GathaBharat/status/1511302744438898688?s=20&t=GyWdL1JoY9rESwQLX3FcfA

राज्य में परिसीमन के बाद राजनैतिक पार्टियों में हलचल तेज है । राज्य के ज्यादातर युवा राजनीति के जरीए बदलाव का समर्थन करने के लिए आगे आ रहे हैं ।

Exit mobile version