Home Entertainment Bollywood सुपर 30 का जलवा बरकरार, अब 6 राज्यों में हुआ टैक्स फ्री

सुपर 30 का जलवा बरकरार, अब 6 राज्यों में हुआ टैक्स फ्री

ऋतिक रोशन की सुपर 30 का जादू बॉक्स ऑफिस पर अब भी बरकरार है। बिहार राजस्थान उत्तर प्रदेश गुजरात नई दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद अब जम्मू-कश्मीर में भी फिल्म को टैक्स-फ्री कर दिया गया है। वहीं हरियाणा सरकार ने भी राज्य में फिल्म को जीएसटी फ्री कर दिया है।

बिहार के मैथेमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन से प्रेरित फिल्म सुपर 30 आनंद कुमार के जीवन संघर्ष का चित्रण करती है। आनंद कुमार मशहूर कोचिंग इंस्टीट्यूट सुपर 30 के संस्थापक हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन ने उनके किरदार को बखूबी निभाया है। फिल्म को टैक्स फ्री और जीएसटी फ्री कर सभी राज्य सरकारों ने फिल्म के विषय को और मजबूती दी है।

कमाई के मामले में भी ऋतिक रोशन स्टारर सुपर 30 धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म ने 31 जुलाई तक 130.14 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।

Exit mobile version