Home news दिल्ली में जनता से पूर्वी नगर निगम वसूलेगी, कूड़ा चार्ज

दिल्ली में जनता से पूर्वी नगर निगम वसूलेगी, कूड़ा चार्ज

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में रहने वाले लोगों को अब जल्द ही एक नया टैक्स देना होगा। जी, हाँ अब नगर निगम कूड़ा चार्ज भी वसूल करेगी। नगर निगम स्वच्छ भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार ने स्वच्छता को लेकर जो गाइडलाइंस तैयार किया है।

पूर्वी दिल्ली नगर निगम इस काम को निजी कंपनी के हाथ में देगी जिसका काम हर घर से सूखा और गीला कूड़ा उठाना होगा जिसके लिए हर घर से प्रति महीने चार्ज वसूलेगी और इसे देना अनिवार्य होगा। आपके घर में कूड़ा है या नहीं, इससे कोई मतलब नहीं बल्कि हर घर को कूड़ा चार्ज देना होगा।दिल्ली में जनता से पूर्वी नगर निगम वसूलेगी, कूड़ा चार्जइसके लिए नगर निगम ने रेट भी तय कर दिए गए हैं जिसके मुताबिक जिसका घर 50 स्क्वायर मीटर में है उसको हर महीने 50 रुपये देने होंगे तो वहीं 50 स्क्वायर मीटर से 100 स्क्वायर मीटर वाले घर के लिए 100 रुपये देने होंगे. इस तरह 100 से ज्यादा और 200 स्क्वायर मीटर तक वाले को 200 रुपये देंने होंगे। वही सरकारी ऑफिस या अगर कोई बैंक है तो उसे 2000 रुपये देने होंगे, रेस्टोरेंट वालों को इसके लिए 5,000 रुपये देने होंगे और समय पर पैसा नहीं देने पर उस पर पेनाल्टी का प्रावधान किया गया है।पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि हर घर आए कूड़ा उठाने का टेंडर अगले महीने जारी कर दिया जाएगा। 3 से 4 महीने के बाद यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसमें फायदा है कि कंपनी जितना कूड़ा उठाएगी उस पर नगर निगम उसको उतना पैसा देगी यानी एक टन कूड़ा उठाने के बाद ही पैसा नगर निगम कंपनी को देने को बाध्य होगी।

Exit mobile version