Home news राजनाथ सिंह ने की PM मोदी से मुलाकात

राजनाथ सिंह ने की PM मोदी से मुलाकात

जम्मू-कश्मीर में हो रहे सियासी उलट फेर के बीच केंद्र सरकार की ओर से बयान सामने आया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा विधानसभा भंग करने का फैसला पीडीपी-एनसी कांग्रेस के सरकार बनाने की गतिविधि के दबाव में नहीं लिया गया है। राजनाथ सिंह ने की PM मोदी से मुलाकातसूत्रों के ये भी कहना है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को अपने चुनावी दौरे से वापस आने के बाद पीएम मोदी से भी मुलाकात की। इस बैठक में राज्य में हो रही गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई। कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार का मानना है कि राज्य में अब चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ ही हो सकते हैं।
केंद्रीय सूत्रों का ये भी मानना है कि विधानसभा पहले भी भंग हो सकती थी। लेकिन सुरक्षा कारणों और निकाय चुनाव के चलते ऐसा नहीं हो पाया। अब पूरा फोक्स निकाय चुनाव के बाकी बचे चरणों पर ही होगा। साथ ही सूत्रों का ये भी कहना है कि राज्यपाल द्वारा जम्मू-कश्मीर विधानसभा को भंग करने का निर्णय एक दिन पहले ही यानी मंगलवार को ले लिया गया था। मंगलवार को ही इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी और बुधवार को इसका ऐलान कर दिया गया। कहा तो ये भी जा रहा है कि कई पार्टियों की तरफ से खरीद- फरोख्त की कोशिशें की जा रही थीं इस वजह से ही राज्यपाल ने ये फैसला लिया।

Exit mobile version