Home news Politics पेट्रोल पंपों की हड़ताल को लेकर मोदी सरकार पर भड़के सीएम केजरीवाल

पेट्रोल पंपों की हड़ताल को लेकर मोदी सरकार पर भड़के सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली के आज करीब 400 पेट्रोल पंपों के मालिक हड़ताल पर है। इन सभी पेट्रोल पंपों के साथ उनसे जुड़े सीएनजी पंप भी आज बंद हैं जिसकी वजह से लोगों को खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। डीपीडीए यानी दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन केजरीवाल सरकार के विरोध में पेट्रोल पंप बंद कर पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की मांग कर रही है। इस हड़ताल से परेशान दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल को मोदी सरकार द्रवारा आयोजित करार दिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में पेट्रोल के दाम अन्य प्रदेशों से कम हैं।

 

आपको बता दें कि पेट्रोल पंप के साथ दिल्ली में आज (सोमवार को) ऑटो रिक्शा और टैक्सी यूनियनों ने भी ‘चक्का जाम’ किया है।

Exit mobile version