Home news AAP के 27 विधायकों पर लगे लाभ का पद का आरोप खारिज

AAP के 27 विधायकों पर लगे लाभ का पद का आरोप खारिज

आम आदमी पार्टी के 27 विधायकों पर लगे लाभ का पद का आरोप मामले में आम आदमी पार्टी को चुनाव आयोग से बड़ी राहत मिली है। गुरुवार को चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के 27 विधायकों पर सभी तरह के आरोप खारिज कर दिए हैं। ये मामला रोगी कल्याण समिति से जुड़ा हुआ था। यानी इस मामले में 27 विधायकों पर लगा लाभ के पद का आरोप अब खारिज हो गया है।AAP के 27 विधायकों पर लगे लाभ का पद का आरोप खारिजवही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी चुनाव आयोग की इस सिफारिश को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के सभी 27 विधायकों पर लटकी अयोग्यता की तलवार भी खत्म होगी।

बता दें कि, विभोर आनंद ने इस मामले में याचिका दायर की थी, जिसपर आज फैसला आया है। विभोर आनंद ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के 27 विधायक रोगी कल्याण समिति में अध्यक्ष पद पर तैनात हैं, इस लिहाज से ये मामला लाभ के पद का बनता है। रोगी कल्याण समिति एक एनजीओ की तरह काम करता है, ये अस्पताल के प्रबंधन से जुड़ा है।

Exit mobile version