Home news पश्चिमी दिल्ली में पूर्व फौजियों की पार्टी को मिला जनसमर्थन

पश्चिमी दिल्ली में पूर्व फौजियों की पार्टी को मिला जनसमर्थन

जनसंपर्क अभियान में लोगों से बातचीत करते हुए जबिपा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

पूर्व फौजियों द्वारा बनाई गई जनता ब्रिगेड पार्टी का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है, इसी कड़ी में पश्चिमी दिल्ली में पूर्व फौजी जनसंवाद करने पहुंचे तो लोगों का उत्साह देखने लायक था, लोगों ने मौजूदा सरकार की खामियां गिनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और पूर्व फौजियों द्वारा बनाई गई जनता ब्रिगेड पार्टी से विकास की उम्मीद जताई ।

जनसंवाद के दौरान जनता ब्रिगेड पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष पूर्ण चंद आर्या ने  लोगों से उनकी समस्याएं जानीं और ये बताने में भी देर नहीं कि की इसका समाधान कैसे किया जा सकता है, जब लोगों को इस तरह से तुरंत जवाब मिलने शुरु हुए और उन्हें जवाबों में राहत की आस नजर आई तो जबिपा को समर्थन मिलना लाजमी था..हुआ भी यही….युवाओं का जोश उफान पर था..और एक युवा ने कहा कि आप को इसलिए जिताया ताकि वो दिल्ली में सुधार करे, लेकिन दिक्कतें कम होने की बजाए बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं, ऐसे में नए व्यक्ति पर विश्वास मुश्किल है, लेकिन हां, अगर पूव फौजी राजनीति में आ रहे हैं तो उन्हें एक मौका दिया जाना चाहिए” ।

वहीं, जबपा के अध्यक्ष पूर्ण चंद आर्या का कहना है कि लोगों का मन सत्तारुढ पार्टी से पूरी तरह उतर चुका है और इस बार के चुनावों में पूर्व फौजियों द्वारा बनाई गई पार्टी को भारी जन-समर्थन मिल रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि “पारंपरिक तरीके से करोड़ों रुपए खर्च करने की बजाए, उनकी पार्टी के कार्यकर्ता, दिल्ली के हर कोने में पहुंचकर लोगों से जमीनी संपर्क साध रहे हैं, ताकि जमीन से जुड़ी समस्याएं और उनका समाधान खोजा जा सके।”

Exit mobile version