Home news Politics गोवा का ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बना ‘मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट’

गोवा का ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बना ‘मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट’

गोवा के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदलकर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा जाएगा

मोपा- माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्व रक्षा मंत्री एवं चार बार रह चुकेे गोवा के मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि के रूप में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोपा, गोवा का नामकरण ‘मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट- मोपा, गोवा’ के रूप में करने को कार्योत्तर मंजूरी दे दी है।

गोवा राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने हेतु गोवा के मुख्यमंत्री ने ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मोपा, गोवा का नामकरण ‘मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट – मोपा, गोवा’ के रूप में करने के गोवा के राज्य सरकार के मंत्रिमंडल के सर्वसम्मत निर्णय से अवगत कराया था।

गोवा के मोपा में स्थित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिसंबर, 2022 में किया गया था। आधुनिक गोवा के निर्माण में पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री दिवंगत डॉ. मनोहर पर्रिकर के योगदान के सम्मान में इस हवाई अड्डे का नाम रखा गया है।

Exit mobile version