Home Entertainment Bollywood रणवीर सिंह की शर्टलेस फोटो पर किलर कमेंट, फैंस ने बताया हॉट

रणवीर सिंह की शर्टलेस फोटो पर किलर कमेंट, फैंस ने बताया हॉट

बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर रणवीर सिंह अपने फैशन और ड्रेसिंग के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। फिलहाल, वे लंदन में अपनी आगामी फिल्म 83 की शुटिंग कर रहे हैं। इस बीच एक्टर की एक शर्टलेस तस्वीर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।

दरअसल, रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की है जिसपर फैंस का मजेदार रिएक्शन आ रहा है। तस्वीर में रणवीर सनग्लासेज लगाए हुए और एक येलो टॉवल सिर पर रखे नजर आ रहे हैं।

रणवीर ने कैप्शन के जरिए धूप में लेटने की वजह भी बता दी है। उन्होंने लिखा है, “हीट वेव इन UK”। एक्टर की तस्वीर पर उनकी फीमेल फैंस का एक बड़ा तबका खुश नजर आ रहा है।

फैंस ने रणवीर के फोटो पर डैशिंग, उफ्फ…., और मेरे दिल में…, डैम…, हीरो, मेरी जान, बाबा…, लस्टी, गोल्डन बॉय, कूल मैन आदि कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ की है।

Exit mobile version