Home news एयरपोर्ट अथॉरिटी ने निकाली 1100 पदों पर वैकेंसी, ऐसे होगा सिलेक्शन

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने निकाली 1100 पदों पर वैकेंसी, ऐसे होगा सिलेक्शन

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कई पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के द्वारा मैनेजर और जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती की जाएगी। कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। मैनेजर के पदों के लिए अधिकतम 32 साल और जूनियर एग्जीक्युटिव पदों के लिए अधिकतम 27 साल की उम्र सीमा निर्धारित की गई है।

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया नौकरी का शानदार मौका दे रही है। चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक सैलरी के साथ अन्य कई सुविधाएं भी दी जाएगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 16 अगस्त 2018 तक AAI की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

पद का नाम
जूनियर असिस्टेंट, मैनेजर, जूनियर एग्जिक्युटिव

पदों की संख्या
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस भर्ती के माध्यम से 1,113 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

पदों का विवरण एवं योग्यता
जूनियर असिस्टेंट (Fire Service) और सीनियर असिस्टेंट (Electronics)
मैनेजर (फाइनेंस)- बीकॉम के साथ आईसीडब्ल्यूए-सीए-एमबीए
मैनेजर (फायर सर्विसेज, टेक्निकल, इंजिनियरिंग इलेक्ट्रिकल, इंजिनियरिंग सिविल)- बीई/बीटेक
मैनेजर (ऑफिशल लैंग्वेज)- हिंदी/इंग्लिश में पीजी
मैनेजर (कमर्शल)- ग्रेजुएशन के साथ एमबीए
जूनियर एग्जिक्युटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल)- बीएसस फिजिक्स या मैथमेटिक्स में या बीई/बीटेक
जूनियर एग्जिक्युटिव (फाइनेंस)- बीकॉम के साथ आईसीडब्ल्यूए/सीए

चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 1000 रूपये एप्लीकेशन फीस देना होगा जबकि Women/SC/ST/Ex-servicemen को कोई भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार AAI की ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर लॉग-इन कर आवेदन कर सकते हैं।

अंतिम तारीख
आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त 2018 है जबकि आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से प्रारंभ है। इस जॉब के लिए परीक्षा 11 से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन मोड में होगी।

Exit mobile version