Home news डोडा में खुला पहला महिला पुलिस थाना

डोडा में खुला पहला महिला पुलिस थाना

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने डोडा जिले में पहले महिला पुलिस थाने का रविवार को उद्घाटन किया। इस दौरान डीजीपी के साथ पुलिस महानिरीक्षक (जम्मू जोन) मुकेश सिंह और डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज के डीआईजी बीएस टूटी भी मौजूद थे। डीजीपी ने कहा कि महिला पुलिस थाना खोलने का मकसद महिलाओं के लिए बेहतर वातावरण तैयार करना है।

इस थाने का अधिकार क्षेत्र डोडा-किश्तवाड़ और रामबन जिला होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं के प्रति अपराध को गंभीरता से लिया जा रहा है और इस प्रकार के अपराध में कमी लाने के लिए महिला पुलिस थाने बनाए गए हैं जहां महिलाओं के खिलाफ अपराध से महिला अधिकारी निबटेंगी।’’ सिंह ने कहा कि इस प्रकार के पुलिस थाने खुलने से महिलाएं अपनी तकलीफें ज्यादा सहजता से बता सकेंगी

Exit mobile version