Home news राजस्थान में सड़क पर लावारिस मिली EVM, 2 अफसर निलंबित…

राजस्थान में सड़क पर लावारिस मिली EVM, 2 अफसर निलंबित…

शुक्रवार को राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद एक ईवीएम मशीन सड़क पर लावारिस रुप से पड़ी मिली। जिसमें चुनाव आयोग ने कड़ी कार्यवाही करते हुए दो अफसरों को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि इवीएम जिस वक्त मिली वह सील बंद थी।राजस्थान में सड़क पर लावारिस मिली EVM, 2 अफसर निलंबित...बता दें कि राजस्थान के सारा जिले की किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम मशीन को लेकर बड़ा मामला सामने आया। इसनें मतदानकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई। शाहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुगावली रोड़ पर एनएच 27 पर एक ईवीएम मशीन सीलबंद हालात में गिरी मिली।मतदान के बाद ईवीएम मशीन को सीलबंद कर दिया जाता है। बताया जा रहा है कि ईवीएम मशीन के साथ किसी भी तरह की कोई छेड़खानी नहीं की गई है। जब ईवीएम के लावारिस तौर पर सड़क पर पड़े मिलने की सूचना मिली तो शाहबाद थाना अधिकारी राम नारायण राम मौके पर ही पहुंच गए और ईवीएम मशीन को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पाली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर महावीर का ट्रांसफर कर दिया गया। जिसके बदले में जोधपुर से राकेश ने पाली के रिटर्निंग ऑफिसर का चार्ज ले लिया।

Exit mobile version