Home news Entertainment बंद होने वाला है CID शो, भावुक हुआ ये एक्टर

बंद होने वाला है CID शो, भावुक हुआ ये एक्टर

भारत का सबसे लम्बे समय तक चलने वाला टीवी शो सीआईडी काफी लोकप्रिय है, लेकिन 21 साल बाद अब लोगो को ना तो दया दिखेगा और ना ही ‘दया कुछ तो गड़बड़ है कहने वाला एसीपी प्रद्यूमन।’ क्योकि सीआईडी के बंद होने की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। बता दें कि, शिवाजी ने सीआईडी के बंद होने पर कहा कि ये शो मेकर्स का फैसला है इसमें शो का कोई भी कलाकार कुछ भी नहीं कर सकता, लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे कोई दोस्त बिछड़ गया हो।
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो शो में इंस्पेक्टर दया का रोल अदा करने वाले कलाकार दयानंद शेट्टी ने बताया कि सबकुछ सही चल रहा था। शो टीआरपी भी बटोर रहा था, लेकिन एक दिन शो के प्रोड्यूसर बी.पी. सिंह का फोन आया। उन्होंने फोन पर कहा कि सीआईडी को बंद करना है। इसके बाद शो के प्रसारण को बंद करने का फैसला कर दिया गया।

वही फैंस के लिए सीआईडी का आखिरी एपिसोड देखने का अभी एक मौका है। 27 अक्तूबर को शो का आखिरी एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। इसके बाद 21 साल पुराना यह शो हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। सीआईडी साल 1998 से सोनी चैनल पर प्रसारित होता आया है।

Exit mobile version