Home news चक्रवाती तूफान ‘फानी’ ने रोका यातायात

चक्रवाती तूफान ‘फानी’ ने रोका यातायात

ओडिसा : चक्रवाती ओडिसा के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है।
ओडिसा से उड़ान भरने वाली एयरलाईन गो एयरवेज ने अपनी सभी फ्लाईट्स को 3 मई 2019 तक केन्सल कर दिया है। साथ ही ओडिसा के भद्रक और आंध्रप्रदेश के विजयनगर के बीच चलने वाली ट्रेनों को 2 मई की शाम से रोक दिया जाएगा ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस और कोरोमंडल एक्सप्रेस 2 मई को हावड़ा से नहीं चलेगी।
चक्रवाती तूफान के कारण यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने ओडिसा में 103 ट्रेनों को रद्द कर दिया। भुवनेश्वर और पुरी की ओर जाने वाली ट्रेनों को गुरुवार यानी 2 मई की शाम से रोक दिया जाएगा। इसके अलावा हावड़ा से पुरी के लिए जाने वाली ट्रेनें भी रद्द रहेंगी। बेंगलुरू, चेन्नई और सिकंदराबाद की गाड़ियों को भी हावड़ा तक के लिए रद्द कर दिया गया है।
बता दें कि चक्रवाती तूफान फानी की रफ्तार लगभग 175 kmph तक बताईं जा रही है ।

Exit mobile version