Home news India, US के रिश्तों में करीबी लाने वाले पत्रकार Brahm Kanchibotla का...

India, US के रिश्तों में करीबी लाने वाले पत्रकार Brahm Kanchibotla का निधन, PM मोदी ने कही ये बात

भारतीय अमेरिकी पत्रकार Brahm Kanchibotla की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। पीएम मोदी ने निधन पर दुख जताया है।

भारतीय अमेरिकी पत्रकार Brahm Kanchibotla का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया है। उन्हें न्यूयॉर्क में इस घातक वायरस का संक्रमण हुआ था। 9 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद सोमवार सुबह उनका निधन हो गया। पत्रकार ब्रह्म कांचीबोटला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें अपने बेहतरीन काम के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। बता दें कि यूएस में न्यूयॉर्क शहर सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण की चपेट में आया है। अब तक यहां इस खतरनाक वायरस की वजह से हजारों लोगों की जानें जा चुकी हैं।

पीएम मोदी ने किया ये ट्वीट

पत्रकार कांचीबोटला के निधन पर शोक जताते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया ‘भारतीय अमेरिकी पत्रकार ब्रह्म कांचीबोटला के निधन से बेहद दुखी हूं। उन्हें उनके बेहतरीन काम और भारत और यूएसए के रिश्तों में मजबूती लानें और उन्हें करीब लाने के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार और दोस्तों को संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ओम शांति’

Exit mobile version