Home news भाजपा विधायक के बेटे के खिलाफ मुकदमा

भाजपा विधायक के बेटे के खिलाफ मुकदमा

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के बेटे और उनके समर्थकों के विरूद्ध एक दलित रजिस्ट्रार कानूनगो के साथ मारपीट करने के मामले में बलवा, मारपीट करने व दलित उत्पीड़न के आरोप की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। बैरिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया कि रजिस्ट्रार कानूनगो बैरिया राधेश्याम राम की शिकायत पर बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के पुत्र हजारी सिंह सहित तीन के विरुद्ध नामजद व आठ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की बलवा,

मारपीट, अपशब्द कहने और सरकारी कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार के आरोप की धारा तथा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धारा में बुधवार की शाम मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने मुकदमे का हवाला देते हुए बताया कि हजारी सिंह व उनके सहयोगियों पर आरोप है कि इन्होंने रजिस्ट्रार कानूनगो पर रेवती विकास खण्ड के झरकटहा ग्राम पंचायत के बीएलओ को बदलने के लिए दबाव बनाया तथा जब रजिस्ट्रार कानूनगो ने इन्कार किया तो उनके साथ गालीगलौज व मारपीट की। त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है

Exit mobile version