Home news कोविड-19 के मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के...

कोविड-19 के मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिये ब्लूटूथ विकसित

वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों का पता लगाने के लिये एक नया ब्लूटूथ विकसित किया है, जो किसी व्यक्ति की निजता की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखते हुए इस महामारी के प्रसार का विश्लेषण करने में विशेषज्ञों की मदद करेगा।

ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) के शोधकर्ताओं के अनुसार डीपी-3टी ट्रेसिंग सिस्टम में निजता उच्चतर मानकों को अपनाया गया है।
यूसीएल के माइकल वेआले ने कहा, ‘इस बात को लेकर चिंताएं व्यक्त की जा रही हैं कि कई देशों में सरकारें ब्लूटूथ ट्रेसिंग से लोगों की निगरानी कर सकती हैं।

खासकर उन देशों में जहां कमजोर निजता कानून और मानवाधिकार को लेकर चिंताएं हैं।’ वेआले ने कहा, ‘हमने एक व्यावहारिक समाधान विकसित किया है जो कोविड-19 मरीज के संपर्क में आए किसी व्यक्ति का पता लगाने में मदद कर सकता है। इसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि उपयोगकर्ता की जानकारी सार्वजनिक न हो।’

Exit mobile version