Home news 40 सदस्यीय दल ‘मिशन गंगे’ मिशन को लेकर करेंगे देश का भ्रमण,...

40 सदस्यीय दल ‘मिशन गंगे’ मिशन को लेकर करेंगे देश का भ्रमण, लोगों को करेंगे जागरुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मिशन गंगे के 40 सदस्यीय दल से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने अभियान दल के सदस्यों से बात की और उन्होंने उनकी इस पहल की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने दल से कहा कि वे जिस रास्ते से गुजरे वहां स्कूली बच्चों से जरूर मिले।

बतादें कि ये दल दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बछेंद्री पाल के नेतृत्व में गंगा नदी की साफ-सफाई को लेकर जागरुकता अभियान चला रहा हैं। इस दल में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले अन्य आठ पर्वतारोही भी हैं।

गौरतलब है कि भारत सरकार के नमामि गंगे से प्रेरित इस अभियान को मिशन गंगे का नाम दिया गया है। ये अभियान करीब एक महीने तक चलेगा और इस दौरान हरिद्वार से पटना की दूरी रिवर राफ्टिंग से तय की जाएगी।
Exit mobile version