Home news बालाकोट में इस्तेमाल किए बंकर बस्टर बम का वायुसेना ने दिया बड़ा...

बालाकोट में इस्तेमाल किए बंकर बस्टर बम का वायुसेना ने दिया बड़ा ऑर्डर

भारत ने इज़रायल के साथ एक बड़ा रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किया है। भारतीय वायु सेना ने इज़राइल के साथ 100 से अधिक स्पाइस बम खरीदने का सौदा किया है। सौ से अधिक स्पाइस बम की खरीद की कीमत लगभग 300 करोड़ रुपये होगी। बता दें कि 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर हमला करने के लिए वायु सेना द्वारा स्पाइस बम का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें जैश मोहम्मद के आतंकी कैंप पूरी तरह से तबाह हो गए थे।

दरअसल, फरवरी में कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान स्थित बालाकोट में जैश के आतंकी कैंप को तबाह कर दिया था। बालाकोट एयर स्ट्राइक में भारतीय वायुसेना ने इसी स्पाइस बम का इस्तेमाल किया था।
गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और कई घायल हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. भारतीय वायुसेना ने

Exit mobile version