Home सेहत AYURVEDA बांस के औषधिय गुण | Hindi Health Tips

बांस के औषधिय गुण | Hindi Health Tips

बांस भारत के हर कोने में पाया जाता है। घर बनाने से लेकर घर की शोभा बढ़ाने वाली चीजों को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।लेकिन क्या आप बांस के औषधिय गुणों के बारे में जानते हैं।बांस के सूखे पत्तों का काढ़ा पेटदर्द में राहत पहुंचा सकता है।बांस के पौधे की राख, चावल का मांड और चीनी मिलाकर लेने से मूत्र विकार दूर हो सकता है। इसकी छाल का काढ़ा शहद के साथ लेने से शरीर में हुई सूजन कम होती है। खांसी ठीक करने के लिए आयुर्वेद के जानकार बांस की जड़ का इस्तेमाल करते हैं।

1. पेट दर्द में – बांस के सूखे पत्तों का काढ़ा पेट दर्द में राहत पहुंचा सकता है
2. मूत्र-विकार – बांस के पौधे की राख, चावल की मांड़ और चीनी मिलाकर लेने से मूत्र विकार दूर हो सकते हैं
3. सूजन कम करे- इसकी छाल का काढ़ा शहद के साथ लेने से शरीर में हुई सूजन कम की जा सकता है
4. खांसी – खांसी ठीक करने के लिए आयुर्वेद के जानकार बांस की जड़ का इस्तेमाल करते हैं
5. आंखों के लिए- आंखों के इलाज में बांस की पत्तियों को कारगर माना गया है

बांस से जुड़े ये थे वो 5 healthy फायदे और भी ऐसी ही सेहतमंद जानकारियों के लिए देखते रहें…

#Tropical_woody_bamboos #bamboo #common_cold #stomach_pain #drbole #health_tips #hindi_health_tips

source

Exit mobile version