Home भक्ति धर्म वसंत पंचमी पर ठाकुर जी के साथ होली खेलने के लिए तैयार...

वसंत पंचमी पर ठाकुर जी के साथ होली खेलने के लिए तैयार हैं उनके भक्त

मथुरा- होली अपने साथ उमंग, हर्षोल्लास और ढेरों खुशियां लेकर आती है। ऐसा कोई नहीं होगा जिन्हें रंगों भरी होली पसंद नहीं होगी, खासकर वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी जी के साथ होली। मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में 40 दिनों तक होली महाउत्सव मनाया जाता है। 14 फरवरी बसंत पंचमी को बांकेबिहारी जी वृंदावन में होली का आगाज करेंगें जिसके बाद 40 दिनों तक मथुरा गुलाल, फूलों और खुशियों से जगमगा उठेगा।

होली पर लाखों-करोड़ों भक्त देश-विदेश से ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन और उनके साथ होली खेलने वृंदावन आते हैं। वसंत पचंमी के बारे पर मंदिर के स्वामी प्रशांत शाह ने बताया है कि 14 फरवरी को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे और शाम 6 बजे भक्तों को ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन होंगें।

वृदावंन में होली का त्यौहार किसी बड़े उत्सव से कम नहीं होता, मानों ठाकुर जी खुद भक्तों के साथ आकर होली खेलते हैं। मथुरा में 40 दिनों तक चलने वाली होली में माहौल भक्तिमय हो जाता है और करोड़ों भक्त ठाकुर जी के दर्शन और आर्शीवाद लेने दूर-दूर से आते हैं।

Also Read: पीएम मोदी ने फिर जीता दिल, कतर में बंद पूर्व नौसैनिक अफसरों को ले आए वतन वापिस

Exit mobile version