Home news Wonders of India: ये समुद्र दिन में तीन से चार बार गायब...

Wonders of India: ये समुद्र दिन में तीन से चार बार गायब हो जाता है!

क्या आपने कभी अपनी आंखों से समुद्र को गायब होते देखा है… नहीं, तो आज देख लीजिए। ये नजारा है उड़ीसा के चांदीपुर के समुद्र तट का जहां 5 किलोमीटर तक समुद्र अचानक गायब हो जाता है। ये अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं है। समुद्र की ये लुका-छिपी का खेल साल या महीनों में नहीं, बल्कि दिन में दो से तीन बार देखने को मिलता है। अगर आप समुद्री किनारों और natural wonders के शौकीन हैं तो आपके लिए ये जगह Must Watch की लिस्ट में होनी चाहिए। ये इलाका हार्शू केकड़ों और समुद्री पेड़ों के लिए भी मशहूर है।

नजदीकी एयरपोर्ट भुवनेश्वर और रेलवे स्टेशन बालासोर है

अगर आप समुद्र का Surface यानी सतह और समुद्र की तलहटी यानी Base दोनों देखना चाहते हैं तो सितंबर के बाद यहां का मौसम बेहतर है। नजदीकी एयरपोर्ट 200 किमी दूर भुवनेश्वर में है और रेलव स्टेशन समुद्र से महज 10 किलोमीटर दूर बालासोर में है। उड़ीसा के इस चांदीपुर को आप जरुर visit कीजिए।

Exit mobile version