Home news राजस्थान के 10 जिलों में जल संकट

राजस्थान के 10 जिलों में जल संकट

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीषण गर्मी और पेयजल संकट को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से इंदिरा गांधी नहर परियोजना के छतिग्रस्त हिस्से की जल्द मरम्मत कराने की अपील है। राजस्थान को 21 मई तक इंदिरा गांधी नहर परियोजना से पानी मिलना था लेकिन सरहिंद फीडर (पंजाब) एवं इन्दिरा गांधी फीडर का कॉमन पटडा 1 अप्रेल को बुर्जी 238 पर क्षतिग्रस्त हुआ था।

इस नहर के पानी से राजस्थान के 10 जिलों के 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को पानी मिलता था। राजस्थान में मौजूदा समय में भीषण जल संकट की स्थिती बनी हुई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बात करते हुए भगवंत मान ने आश्वासन दिया है की वह समस्या के निपटारे जल्द कोशिश करेंगे। इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 60 दिन की नहरबंदी के बाद 21 मई से पानी शुरू करना था लेकिन इस क्षति के कारण यह शुरू नहीं हो सका है।

Exit mobile version