Home news सहकारी बैंकों के ऋण भुगतान पर तीन माह की रोक

सहकारी बैंकों के ऋण भुगतान पर तीन माह की रोक

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को किसानों द्वारा सहकारी बैंकों से लिये गये ऋण के भुगतान के लिए तीन माह तक रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देशों पर यह रोक कोरोना वायरस महामारी के कारण चल रही परिस्थितियों में लोगों को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही राहत के तहत लगाई गई है।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य सरकार की इस घोषणा का लाभ वे किसान उठा सकेंगे जिन्होंने सहकारी बैंकों से फसलों एवं कृषि के लिए ऋण लिया है । प्रदेश में इस तरह के लगभग तीन लाख 50 हजार किसान हैं जिन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण लिया है।

Exit mobile version