Home news कैंसर से लड़ रही अपनी बहन के लिए नवाजुद्दीन हुए भावुक, ट्वीट...

कैंसर से लड़ रही अपनी बहन के लिए नवाजुद्दीन हुए भावुक, ट्वीट कर कही ये बात…

नवाजद्दीन एक ऐसा नाम है जिसे भारतीय सिनेमा में जबरदस्त एक्टिंग के वजह से काफी लोकप्रियता हासिल है। ‘गैंग्स ऑफ वास्सेपुर” वाला फैज़ल भी यही है। हाल में ही में आई अपनी फिल्म मंटो में शानदार अभिनय के कारण प्रशंसा पाने इस अभिनेता ने एक भावुक करने वाला ट्वीट किया है। उन्होंने बताया कि उनकी बहन ब्रेस्ट कैंसर की एडवांस स्टेज पर थीं। वे पिछले सात सालों से पूरी हिम्मत के साथ इस बीमारी से लड़ रही हैं।

 

नवाज ने लिखा है- “मेरी बहन को 18 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर होने का पता चला था, लेकिन यह उसकी इच्छा शक्त‍ि और हिम्मत थी कि वह सभी मुश्क‍िलों के बीच खड़ी रही। वह 25 साल की हो गई है और अभी भी लड़ रही है न नवाजुद्दीन ने उन सभी डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने उनकी बहन को हर कदम पर प्रोत्साहित किया। नवाज ने अपनी बहन के साथ एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की। नवाजुद्दीन मुजफ्फरनगर के छोटे से गांव बुढ़ाना में जन्मे हैं। उनके पिता किसान हैं। नवाज आठ भाई-बहनों के बीच पले-बढ़े हैं।

नवाजुद्दीन के इस ट्वीट पर काफी सारे यूजर्स ने उनके बहन के लिए ट्वीट के जरिए दुआ किया की उनकी बहन बहुत जल्द ठीक हो जाए।

Exit mobile version