Home Entertainment Bollywood फिल्म जगत को अंडरवर्लड से मुक्त कराया था सुषमा जी ने

फिल्म जगत को अंडरवर्लड से मुक्त कराया था सुषमा जी ने

मंगलवार की रात सुषमा स्वराज ने एम्स के अस्पताल में आखिरी सांस ली। जिसके बाद उनके चाहने वालो में शोक की लहर दौड़ गई। सुषमा का सफर काफी शानदार था। देखा जाए तो उन्होने बॉलीवुड को अंडरवर्ल्ड के कनेक्शन से अलग करवाया है। एक समय ऐसा था जब मुंबई में बॉलीवुड अंडरवर्ल्ड के साए में था। गैंगस्टर मूवी फाइनेंस करते थे और डायरेक्टर हफ्ता दिया करते थे। बॉलीवुड को अंडरवर्ल्ड से निजात दिलाने में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अहम भूमिका रही है।

सुषमा स्वराज 1998 में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री थीं. उस वक्त उन्होंने बॉलीवुड को फिल्म प्रोडक्शन से फिल्म इंडस्ट्री बनने तक की जर्नी में अहम भूमिका निभाई. इस अवधि के दौरान उनका सबसे उल्लेखनीय निर्णय फिल्म प्रोडक्शन को एक उद्योग के रूप में घोषित करना था, जिससे कि भारतीय फिल्म उद्योग को बैंक से कर्ज मिल सकता था.

उद्योग का दर्जा नहीं होने की वजह से सिनेमा प्रोडक्शन के कारोबार पर गैंगस्टर्स का कब्जा था। सुषमा स्वराज के प्रयासों की वजह से उद्योग का दर्जा मिला और बॉलीवुड ने राहत की सांस ली थी। जिसका श्रेय सुषमा जी को जाता है।

 

Exit mobile version