Home news आयकर विभाग टीम की हिरासत में सपा MLC पुष्पराज जैन

आयकर विभाग टीम की हिरासत में सपा MLC पुष्पराज जैन

कानपुर: कन्नौज के मशहूर इत्र कारोबारी और समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन को आयकर विभाग ने हिरासत में ले लिया है. सपा एमएलसी पुष्पराज उर्फ पंपी जैन के घर पर पिछले 72 घंटों से भी अधिक समय से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही थी. सुबह आयकर विभाग के कुछ अधिकारी और आधा दर्जन पुलिसकर्मी पंपी जैन के घर पहुंचे थे. इसके बाद सुबह 9 बजे के करीब आयकर विभाग की टीम सपा एमएलसी को अपने साथ कन्नौज से कानपुर ले गई है. इसके साथ ही टीम अपने साथ कई बैग में दस्तावेज़ भी ले जाती दिखी. खबर है कि कन्नौज में जैन के घर और फैक्ट्री पर अब भी पुलिसकर्मी मौजूद हैं।

पुष्पराज जैन को 2016 में इटावा-फर्रुखाबाद से एमएलसी के रूप में चुना गया था. वह प्रगति अरोमा ऑयल डिस्टिलर्स प्राइवेट लिमिटेड के सह-मालिक हैं. हाल के दिनों में यूपी की सियासत में चर्चा बटोर रही समाजवादी इत्र इन्हीं की कंपनी ने बनाई थी. उनके इस बिजनेस की शुरुआत उनके पिता सवैललाल जैन ने 1950 में शुरू की थी.मएलसी पुष्पराज का मुंबई में एक घर और एक कार्यालय है, जहां से मुख्य रूप से मध्य पूर्व में लगभग 12 देशों को निर्यात का सौदा होता है।

Exit mobile version