Home news संसद में संग्राम: लोकसभा में कांग्रेस के सात सांसद निलंबित, प्रस्ताव पास

संसद में संग्राम: लोकसभा में कांग्रेस के सात सांसद निलंबित, प्रस्ताव पास

संसद में गुरुवार को भी दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियों ने दोनों सदनों में हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने हमें न्याय चाहिए के नारे लगाए। वहीं, लोकसभा में कांग्रेस के सात सदस्यों को सदन में नियमों के अनुरूप आचरण नहीं करने पर संसद के चालू सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव पास किया गया। 

इन सांसदों के नाम हैं- गौरव गोगोई, टीएन प्रतापन, डीन कुरियाकोसे, आर उन्नीथन, मणिकेम टैगोर, बेन्नी बेहनान और गुरजीत सिंह ओजला। इन सभी को शेष बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। दूसरी ओर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

बता दें कि संसद के बजट सत्र में दिल्ली हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है। विपक्ष इसपर सदन में बहस की मांग कर रहा है। लेकिन स्पीकर ओम बिरला ने इसपर होली के बाद चर्चा कराने की बात कही है। इसे लेकर कांग्रेस सांसद आक्रामक तरीके से विरोध में उतर आए हैं और सदन में लगातार हंगामा हो रहा है। 

 

Exit mobile version