Home news राम माधव ने केन्द्रीय बजट में ओडिशा की अनदेखी के आरोपों को...

राम माधव ने केन्द्रीय बजट में ओडिशा की अनदेखी के आरोपों को खारिज किया

भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव ने केन्द्रीय बजट 2020 में ओडिशा की अनदेखी के आरोपों को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि राज्यों को उनके प्रदर्शन के आधार पर कोष दिया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव माधव ने यहां पत्रकारों से कहा कि केन्द्र सरकार राज्यों को और अधिक सहायता देने के लिये तैयार है, लेकिन उन्हें इस मौके का लाभ उठाने के लिये बेहतर प्रदर्शन करना चाहिये। उन्होंने दावा किया कि केन्द्र ने ओडिशा को दिये जाने वाले धन में इजाफा किया है। माधव ने कहा, ”मैं कहना नहीं चाहता, लेकिन सच्चाई यह है

कि ओडिशा का प्रदर्शन बहुत संतोषजनक नहीं था। ऐसे उदाहरण हैं जहां ओडिशा ने कुछ परियोजनाओं में स्वीकृत आवंटित धन का केवल 4 या 6 प्रतिशत खर्च किया।” इससे पहले जब पत्रकारों ने माधव का ध्यान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के उस बयान कि ओर दिलाया कि ओडिशा को केंद्र की ओर से 3,000 करोड़ रुपये कम मिलेंगे, तो राम माधव ने कहा कि राज्यों का हिस्सा राज्य से वसूले गए कर से आता है। उन्होंने कहा, “यदि कर संग्रह धीमा है, तो जाहिर है कि आपका हिस्सा कम होगा। लेकिन, केंद्र ने इस बार राज्य को दी जाने वाली सहायता में इजाफा किया है।”

Exit mobile version