Home news उत्तराखंड में 22 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान

उत्तराखंड में 22 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान

उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जिलों में आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही 21 फरवरी को भी उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में शुक्रवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश, गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है। राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 19 और 20 को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। 21 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। देहरादून में 19 से 22 फरवरी तक आसमान में बादल रहेंगे। देहरादून में भी 21 को बारिश का अनुमान है। प्रदेश में 22 फरवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी दिख रहा है।

Exit mobile version