Home news Politics पाक क्रिकेटर अफरीदी को भायें तालिबानी, तो क्रांगेस नेता ने सुनाई खरी...

पाक क्रिकेटर अफरीदी को भायें तालिबानी, तो क्रांगेस नेता ने सुनाई खरी खोटी

पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को भा रहे तालिबानी, जमकर सोशल मीडिया पर कर रहे तारीफ

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का सोशल मीडिया पर लगातार एक वीडियो ट्रोल हो रहा है। इस वीडियो में शाहिद तालिबान की तारीफें गिनवाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो की उनके फैन्स के बीच और दुनियाभर में लागातार निंदा हो रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर बैठे तालिबान नेताओं की जमकर तारीख की।

पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि

“तालिबान की सोच सकारात्मक है। तालिबान महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।”

महिलाओं को कोई अधिकार नहीं दिए जाएंगे- तालिबान प्रवक्ता

हम आपको बता दें कि तालिबान के एक प्रवक्ता ने कुछ दिन पहले ये साफ कर दिया था कि

वो महिलाओं को घर से बाहर जाकर काम करने की इजाजत नहीं देंगे।

यहां तक की उन्हें घर से बाहर अकेले जाने और अपने पसंद के कपड़े पहनने और

यहां तक की उन्हें अपने पसंद के कलर की Nailpaint लगाने का भी कोई अधिकार नहीं होगा।

तो फिर पाक क्रिकेटर शाहिद पता नहीं कौन सी दुनिया में जी रहे हैं और तालिबान द्वारा महिलाओं को दिये गए कौन से अधिकारों की बात कर रहे हैं। पूरी दुनिया तालिबान के जुल्मों से वाकिफ है तो शाहिद जी पता नहीं क्यों और किसे सफाई दे रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने सुनाई पाक क्रिकेटर को खरी खोटी 

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर क्रिकेटर शाहिद को खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा-

“तालिबानी उतने ही पॉजिटिव हैं जितने पाक क्रिकेटर शाहिद क्रिकेट मैच के लिए Field पर उतरते हुए होते हैं। अभिषेक सिंघवी ने कहा कि  क्रिकेट पीच पर उतरने से पहले शाहिद भी काफी सकारात्मक होते हैं, पर वो पीच पर करते कुछ नहीं।”

लोकतंत्र राज्य का समर्थन करते हैं- तालिबान

साथ ही आपको बता दें आज सुबह तालिबान प्रवक्ता ने कहा था कि

“वे लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं, पर उनके पास अफगानिस्तान में सरकार बनाने के लिए चुनाव करवाने का समय नहीं है।”

Exit mobile version