Home news Politics राम मंदिर पर जल्द सुनवाई करने वाली याचिका को कोर्ट ने ठुकराया,...

राम मंदिर पर जल्द सुनवाई करने वाली याचिका को कोर्ट ने ठुकराया, कहा

नई दिल्ली- राम मंदिर विवाद पर जल्द सुनवाई करने की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया। दरअसल कुछ दिन पहले अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने अयोध्या विवाद पर सुनवाई जल्द करने की मांग की थी। हिंदू महासभा के वकील ने कोर्ट में कहा था कि इस मामले का फैसला अर्जेन्सी में आना चाहिए जिसको सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया और कहा कि वह इस मामले में पहले ही सुनवाई कर इसे जनवरी तक टाल चुका है।

राम मंदिर निर्माण में देरी से राजनैतिक दल से लेकर आम जनता तक सब नाराज हैं। सुप्रीम कोर्ट के सुनवाई टालने के फैसले से नाराज महाराज यतींद्रानंद गिरि ने कल सांकेतिक अनशन किया जिसमें उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए संत समाज की क्रांति से पहले ही केंद्र सरकार को खुद कोई सकरात्मक पहल करनी चाहिए। महाराज यतींद्रानंद गिरि ने कहा कि राम मंदिर मामले में मोदी सरकार को अध्यादेश लाकर निर्माण शुरु करा देना चाहिए।

Exit mobile version