Home news सीएए विरोधी प्रदर्शन में पुलिस ने फोटो पत्रकार को पीटा

सीएए विरोधी प्रदर्शन में पुलिस ने फोटो पत्रकार को पीटा

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन में बृहस्पतिवार को पुलिस ने शहर के एक अखबार के एक फोटो पत्रकार की कथित तौर पर पिटाई कर दी। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह घटना तब हुई जब मुंबई प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव एवं एक अखबार के फोटो पत्रकार आशीष राजे नागपाड़ा इलाके में शाहीन बाग प्रदर्शन की तर्ज पर हो रहे ‘मुंबई बाग’ प्रदर्शन को कवर कर रहे थे। जब वह प्रदर्शन स्थल पर जा रहे थे तो दो पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर उन्हें धक्का दिया और मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Exit mobile version