Home news कन्नूर में घर में पृथक रह रहे एनआरआई की मौत

कन्नूर में घर में पृथक रह रहे एनआरआई की मौत

हाल ही में शारजाह से लौटने के बाद अपने घर में पृथक रह रहे केरल के अनिवासी भारतीय (एनआरआई) की रविवार को मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, कन्नरीपरम्बा निवासी अब्दुल कादर (65) को 21 मार्च को विदेश से लौटने के बाद घर पर पृथक रखा गया था। पुलिस ने बताया कि उसमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन विदेश तथा अन्य राज्यों से लौटने वाले लोगों के लिए कोविड-19 नियमों के अनुसार उसे अलग रखा गया था। पुलिस ने बताया,

‘‘उसे अपने कमरे में बेहोश देखकर उसके रिश्तेदार उसे अस्पताल लेकर आए। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया था।’’ मेडिकल कॉलेज अधिकारियों के हवाले से मय्यिल पुलिस ने बताया कि उसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बहरहाल, स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वे यह पता लगाने के लिए उसके खून के नमूने की जांच करेंगे कि कहीं वह कोरोना वायरस से संक्रमित तो नहीं था। सूत्रों ने बताया कि शव कन्नूर मेडिकल कॉलेज में रखा गया है और जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Exit mobile version