Home news दिल्ली हाईकोर्ट ने दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाई….

दिल्ली हाईकोर्ट ने दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाई….

दिल्ली हाईकोर्ट ने आज इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन फार्मेसियों द्वारा की जा रही प्रिस्क्राइब्ड मेडिसिन सहित सभी तरह की दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन और जस्टिस वी.के. राव की बैंच ने सभी दवाइयों की ऑनलाइन “अवैध” बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान यह अंतरिम आदेश पारित किया।

दिल्ली हाईकोर्ट ने दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाई....न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कोर्ट ने पहले याचिका पर केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, सेंट्रल ड्रग्स स्टेंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है। कोर्ट ने इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए अगले साल 25 मार्च की तारीख तय की।
डॉ. जहीर अहमद की ओर से दायर की गई याचिका में कहा गया है कि दवाओं की ऑनलाइन अवैध बिक्री से नशीली दवाओं के दुरुपयोग और आदी बनाने जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

Exit mobile version