Home news देश की सबसे Famous Tourist Spots में से एक है मध्य प्रदेश...

देश की सबसे Famous Tourist Spots में से एक है मध्य प्रदेश की Marble Rocks

जबलपुर के भेड़ाघाट की संगमरमरी चट्टानें किसी का भी मन मोह सकती हैं…ये सबसे फेमस tourist Spot का दर्जा हासिल कर चुकी हैं। White Marble वाली चट्टानें नर्मदा नदी के दोनों ओर करीब 100 फीट से ज्यादा ऊंची है। भेड़ाघाट का Atmosphere बेहद शांत है। जब Sunrays इन संगमरमर की चट्टानों पर पड़ती हैं तो नजारा अद्भुत होता है। वहीं जब रात ढलती है तो चांद की रौशनी में इन चट्टानों की चमचमाहट का नजारा भी Mesmerizing है। इसलिए अगर आप मध्य प्रदेश जाने का सोच रहे हैं तो ये नजारा Once in Lifetime Opportunity मानकर जरुर देखें। नर्मदा में बोटिंग का लुत्फ उठाते हुए इस नजारे को पास से देखने का मौका कम ही लोगों को नसीब होता है… Nearest Jabalpur Airport सिर्फ 30 किलोमीटर ही दूर है।

Exit mobile version