Home news Madhya Pradesh: बुरहानपुर देश का पहला जिला बना, जहां हर घर जल...

Madhya Pradesh: बुरहानपुर देश का पहला जिला बना, जहां हर घर जल योजना शत-प्रतिशत पूरी, पीएम मोदी ने दी जिले के लोगों बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के लोगों को देश का पहला ‘हर घर जल’ प्रमाणित जिला बनने पर अपनी शुभकामनाऐं दी हैं।

मध्य प्रदेश के लिए बड़ी खुसखबरी.मध्य प्रदेश का बुरहानपुर जिला देश का पहला ‘हर घर जल’ प्रमाणित जिला घोषित किया गया है. इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी.उन्होंने कहा “इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बुरहानपुर की मेरी बहनों और भाइयों को बधाई। यह लोगों के बीच सामूहिक भावना और जल जीवन मिशन टीम एवं मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार के मिशन मोड प्रयासों के बिना संभव नहीं हो पाता।”वहीं, प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस उपलब्धि पर हम सभी गौरवान्वित हैं।

 

वही जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने कहा था कि अगस्त 2019 में सिर्फ 37 प्रतिशत घरों से तीन साल से कम समय में 100 प्रतिशत के साथ, मध्य प्रदेश का बुरहानपुर देश का पहला ‘हर घर जल’ प्रमाणित जिला बन गया है।

Exit mobile version