Home news लोकल को वोकल बनाने की ओर मोदी सरकार का पहला कदम

लोकल को वोकल बनाने की ओर मोदी सरकार का पहला कदम

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘कल, पीएम मोदी ने लोकल प्रोडक्ट्स को प्रोत्साहित करने और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की अपील की थी। इस दिशा में गृह मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि 1 जून, 2020 से सभी CAPF (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों) कैंटीनों में केवल स्वदेशी उत्पाद बेचे जाएंगे।’ स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 3525 मामले सामने आए हैं और 122 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 74,281 मामले सामने आ गए हैं। इनमें 47,480 एक्टिव केस है। 24,386 लोग ठीक हो गए हैं और 2415 लोगों की मौत हो गई है।

Exit mobile version