Home news JNU को मिली पहली महिला वाइस चांसलर

JNU को मिली पहली महिला वाइस चांसलर

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी(JNU) को अपनी पहली महिला वाइस चांसलर मिल गई हैं. सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी को यह जिम्मेदारी दी गई है. प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी को JNU की नई वाइस चांसलर बनाया गया है. शांतिश्री धूलिपुडी फिलहाल तक सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर हैं।

ReadAlso-राज्यसभा में भारतरत्न लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धांजलि, वेंकैया नायडू ने पढ़ा शोक संदेश

फिलहाल तक प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार जेएनयू के वाइस चांसलर थे. अब उनको यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) का नया चेयरमैन बनाया गया है. JNU वीसी के तौर पर जगदीश कुमार का 5 साल का कार्यकाल 26 जनवरी 2021 को समाप्त हो गया था। इसके बाद जेएनयू के वाइस चांसलर के कार्यकाल का विस्तार किया गया था. जारी नोटिस के मुताबिक, शांतिश्री धूलिपुडी का कार्यकाल पांच साल का होगा, यह उस दिन से शुरू होगा, जिस दिन शांतिश्री ऑफिस ज्वाइन करेंगी। 

Exit mobile version