Home news जेएम फाइनेंशियल को प्रतिभूति जारी कर 850 करोड़ रुपये तक जुटाने के...

जेएम फाइनेंशियल को प्रतिभूति जारी कर 850 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिये शेयरधारकों की मंजूरी मिली

जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसे प्रतिभूति जारी कर 850 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने के लिये शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है। कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसके शेयरधारकों ने बुधवार को हुई सालाना आम बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। कंपनी ने कहा कि इस प्रस्ताव के पक्ष में 99.94 प्रतिशत मत पड़े।

कंपनी ने कहा कि शेयरधारकों ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की निवेश सीमा मौजूदा 24 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने को भी मंजूरी दे दी। कंपनी का शेयर बीएसई में 1.74 प्रतिशत गिरकर 113.10 रुपये पर चल रहा था।

Exit mobile version