Home news इज़राइल ने दमिश्क हवाई अड्डे के पास हवाई हमले करने का किया...

इज़राइल ने दमिश्क हवाई अड्डे के पास हवाई हमले करने का किया दावा

इज़राइल ने रविवार को दमिश्क के पास इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह के ठिकानों पर हवाई हमले करने का दावा किया वहीं सीरिया का कहना है कि उसकी हवाई सुरक्षा प्रणालियों ने ‘‘दुश्मन की मिसाइलों’’ को मार गिराया। इज़राइल सेना ने एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी से रॉकेट दागे जाने के बाद लड़ाकू विमानों ने ‘‘ दक्षिणी दमिश्क में इस्लामिक जिहादी आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया’’ । उसने कहा, ‘‘ दमिश्क के बाहर अदेलिहा क्षेत्र में एक इस्लामिक जिहादी परिसर को निशाना बनाया गया, जिसका इस्तेमाल सीरिया में इस्लामिक जिहादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए किया जाता था।’’ इसके साथ ही उसने गाजा में भी कई हवाई हमले करने की पुष्टि की।

इस्लामिक जिहाद फलस्तीन क्षेत्र और सीरिया दोनों जगह सक्रिय है। उसने रविवार को गाजा से 20 से अधिक रॉकेट दागे थे। दमिश्क में ‘एएफपी’ के एक संवाददाता ने रात करीब 10 बजे कई विस्फोटों की आवाज सुनी थी। ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा ‘‘ हमले दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास किए गए।’’ इस बीच, सीरिया की समाचार एजेंसी ‘सना’ ने कहा, ‘‘ दुश्मन की अधिकतर मिसाइलों को लक्ष्य पर पहुंचने से पहले ही गिरा दिया गया। ’’उसने इस बात पर जोर दिया कि ‘‘किसी हवाई अड्डे’’ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इससे पहले ‘सना’ ने कहा था कि ‘दमिश्क इलाके’ में हमलों के मद्देनजर हवाई रक्षा तंत्र सक्रिय है।

Exit mobile version