Home news इंडिया ओपन बैडमिंटन फिलहाल स्थगित

इंडिया ओपन बैडमिंटन फिलहाल स्थगित

इंडियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट को शुक्रवार को कम से कम 12 अप्रैल तक निलंबित कर दिया क्योंकि खेल की विश्व संचालन संस्था ने कोरोना वायरस महामारी के कारण 16 मार्च से सभी टूर्नामेंट को रोकने का फैसला किया है। बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बयान में कहा कि दुनिया भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण उसे 16 मार्च से 12 अप्रैल

तक सारे टूर्नामेंट रद्द या स्थगित करने के लिये बाध्य होना पड़ रहा है। बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘‘जिन टूर्नामेंट पर असर पड़ा है, उनमें योनेक्स स्विस ओपन 2020, योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 2020, ओरलियांस मास्टर्स 2020, सेलकोम एक्सियाटा मलेशिया ओपन 2020 और सिंगापुर ओपन 2020 के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय ग्रेड थ्री टूर्नामेंट शामिल हैं। ’’

Exit mobile version