IND VS WI: पृथ्वी-पुजारा के बाद चमका कोहली का बल्ला, स्टम्प तक भारत-364/4

1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 364 रन बना लिए हैं। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। खेल के पहले दिन का मुख्य आकर्षण 18 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ रहे जिन्होंने 134 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से इस वक्त क्रीज पर कप्तान विराट कोहली (72) और रिषभ पंत (17) जमे हुए हैं।

पहले टेस्ट से पहले ही वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा क्योंकि चोट की वजह से उनके कप्तान जेसन होल्डर चोटिल होकर बाहर हो गए, उनकी जगह क्रेग ब्रैथवेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। भारत को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा, तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल ने उन्हें LBW आउट किया। चेतेश्वर पुजारा 86 रन बनाकर आउट हो गए। वो शेरमेन लुईस की गेंद पर विकेटकीपर शेन डोविच को कैच थमा बैठे। अपना पहला मैच खेल रहे शेरमेन लुईस का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला विकेट भी रहा। पृथ्वी शॉ 134 रन बनाकर बिशू की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड आउट हुए। रहाणे 41 रन बनाकर रोस्टन चेज की गेंद पर शेन डोविच को कैच थमा बैठे।

इस मैच में पृथ्वी शॉ ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया। लोकेश राहुल के साथ भारतीय पारी की शुरुआत पृथ्वी शॉ ने किया। भारत को आठवें नंबर की वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत से बहुत कुछ हासिल नहीं होगा लेकिन कैरेबियाई टीम अपना प्रभाव छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उसे भारत के खिलाफ 2002 के बाद अपनी पहली जीत का इंतजार है जबकि भारतीय सरजमीं पर उसने 1994 के बाद कोई मैच नहीं जीता है।