Home Entertainment Celebrity गुरु गोविंद सिंह जयंती पर पीएम का एलान, हर साल 26...

गुरु गोविंद सिंह जयंती पर पीएम का एलान, हर साल 26 दिसंबर को मनाया जाएगा ‘वीर बाल दिवस’

10

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा “श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर बधाई। उनका जीवन और संदेश लाखों लोगों को शक्ति देता है। मैं हमेशा इस तथ्य को संजो कर रखूंगा कि हमारी सरकार को उनके 350वें प्रकाश उत्सव को मनाने का अवसर मिला है। उस समय की अपनी पटना यात्रा की कुछ झलकियां साझा कर रहा हूँ।

गुरु पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बड़ा एलान 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जाएगा।

गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती ‘गुरु पर्व’ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि हर साल 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जाएगा। यह साहिबजादों के साहस और न्याय की खोज के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर वीर बाल दिवस मनाए जाने का एलान किया। पीएम ने कहा, ‘आज, श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर, मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि इस साल से 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। यह साहिबजादों के साहस के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी।’

साहिबजादे गुरु गोविंदसिंह के बेटे थे। गुरु गोविंदसिंह ने देश व धर्म की रक्षा की खातिर अपने पंज प्यारों की शहादत दे दी

पीएम ने कहा, ‘माता गुजरी, श्री गुरु गोविंद सिंह जी और साहिबजादों की वीरता और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति देते हैं। वे अन्याय के आगे कभी नहीं झुके। उन्होंने एक ऐसी दुनिया की कल्पना की जो समावेशी और सामंजस्यपूर्ण हो। अधिक से अधिक लोगों को उनके बारे में बताना समय की मांग है।’ पीएम ने कहा कि ‘वीर बाल दिवस’ उसी दिन मनाया जाएगा, जिस दिन साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी को एक दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। इन दोनों महानुभावों ने धर्म के महान सिद्धांतों से विचलित होने के बजाय मौत को चुना था।

साहिबजादे गुरु गोविंदसिंह के बेटे थे। गुरु गोविंदसिंह ने देश व धर्म की रक्षा की खातिर अपने पंज प्यारों की शहादत दे दी थी। पीएम ने कहा, माता गुजरी, श्री गुरु गोविंद सिंह जी और साहिबजादों की वीरता और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति देते हैं। वे अन्याय के आगे कभी नहीं झुके।