Home news गोवा के मुख्यमंत्री ने 2020 तक सभी घरों में बिजली, पेयजल पहुंचाने...

गोवा के मुख्यमंत्री ने 2020 तक सभी घरों में बिजली, पेयजल पहुंचाने का किया वादा

गोवा में जिला परिषद चुनाव के लिए प्रचार करते हुए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 2022 तक राज्य में सभी मकानों में बिजली, शौचालय और पेय जल पहुंचाने का वादा किया है। उत्तर और दक्षिण गोवा की दो जिला परिषदों के लिए 50 निर्वाचन क्षेत्रों में 22 मार्च को चुनाव होंगे। सोकोरो जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र में रविवार को एक नुक्कड़ बैठक को संबोधित कर रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार विकास की इच्छुक है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी सरकार हर गांव के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

हम आश्वासन देते हैं कि 2022 तक गोवा के सभी घरों में शौचालय, बिजली और पेयजल सेवाएं होंगी।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो – चार महीने में सभी घरों में शौचालय होंगे। उन्होंने कहा कि वह कर्नाटक के साथ महादयी नदी के पानी के बंटवारे, खनन संकट और आगामी मोपा हवाई अड्डे जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कोई जादूगर नहीं हूं, मैं आपकी तरह आम इंसान हूं। मैं इन सब मुद्दों को निपटाने की कोशिश कर रहा हूं।’’ राज्य में अगले विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं।

Exit mobile version