Home news Entertainment शादी के बाद पहली दिवाली है, तो इन टिप्स से बनाये अपनी...

शादी के बाद पहली दिवाली है, तो इन टिप्स से बनाये अपनी दिवाली को खास

शादी के बाद पहली दिवाली है, तो इन टिप्स से बनाये अपनी दिवाली को खास

नई दिल्ली- शादी के बाद पहली दिवाली, होली, करवाचौथ, तीज, नीव इयर हर पहली चीज और त्योहार खास होती है। ये दिवाली कुछ लड़कियों के लिए शादी के बाद पहली दिवाली होगी या कई लड़कियों के लिए सगाई के बाद ये पहली दिवाली होगी, इसलिए आपकी इस दिवाली को खास बनाने के लिए हम लेकर आये हैं ये अनोखी टिप्स। इन टिप्स को अपनाकर आप शादी के बाद अपने इस खास त्योहार को और भी खूबसूरत बना सकते हैं। अगर आप इस दिन साड़ी पहनेंगी तो आपकी खूबसूरती को यकीनन चार चांद लगेंगें।

साड़ी देश की एक पुरानी परम्परा, खूबसूरत कल्चर को दर्शाती है। इसलिए साड़ी इस दिन के लिए बेस्ट ड्रेस होगी। इसके अलावा साड़ी एक ऐसी ड्रेस है जो हर स्किन टाइप, बॉडी चाइट को मेच करती है और हर किसी पर खूबसूरत लगती है। इसलिए देखिए साड़ी बांधने के ये पांच खूबसूरत स्टाइल्स (Saree Draping Styles) जो आप पर खूब जचेंगे।

देखिए साड़ी का पहला और सबसे खूबसूरत लुक, जेकलीन फनडाडिस का South Indian Look

 

शादी के बाद पहली दिवाली है, तो इन टिप्स से बनाये अपनी दिवाली को खास
जानह्वी कपूर का Simple Look
अगर आपकी नई-नई शादी हुई है, तो ये लुक आप पर बहुत खूबसूरत लगेगा।
अगर आप कुछ हट-के ट्राई करना चाहती हैं, तो एक बार इस स्टाइल को जरुर ट्राई करें।
शिल्पा शेट्टी फ्रंट पल्लू लुक

जानह्वी कपूर Sleeveless Blouse लुक

Also Read: इस दिवाली इन पांच उपायों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, खुशियों से भर जाएगा घर
Exit mobile version